Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
When! Poor children came to eat food in the prestigious hotel of the city, there was no limit of happiness.
{"_id":"66cb5a299bd5d4b88b04c461","slug":"when-poor-children-came-to-eat-food-in-the-prestigious-hotel-of-the-city-there-was-no-limit-of-happiness-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2034559-2024-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: जब शहर के प्रतिष्ठित होटल में खाना खाने पहुंचे गरीब बच्चे, खुशी का नहीं रहा ठिकाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: जब शहर के प्रतिष्ठित होटल में खाना खाने पहुंचे गरीब बच्चे, खुशी का नहीं रहा ठिकाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 25 Aug 2024 10:03 PM IST
कहते है ईश्वर सभी को सब कुछ नहीं देता, लेकिन उनके लिए कुछ न कुछ ऐसे इंतजाम जरूर करता है जो जरूरतमंद बच्चे और बुजुर्गों के लिए फरिश्ते से कम नहीं होती।, ऐसी ही एक संस्था राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में जन सहयोग से संचालित होती है, जो जरूरतमंदों को त्योहार से पहले ही उसकी खुशियों का अहसास जरूर करा देती है और उन्हे कोई कमी महसूस नहीं होने देती।
बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पहले रविवार को ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग से संचालित होने वाली सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर बच्चों द्वारा जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण के मनोहर भजनों पर नृत्य किया गया और बाल लीलाओं का मंचन किया गया।
ओटले के संचालक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर ओटले के सभी बच्चों को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट पर ले जाकर उनकी पसंद का भोजन कराया गया। रैली बनाकर होटल पर पहुंच कर बच्चों ने अपनी पसंद का खाना खाया डॉ सिंह ने बताया कि राजगढ़ निवासी शिक्षिका प्रियंका चौरसिया द्वारा सभी बच्चों को शहर के एक बढ़िया रेस्टोरेंट में भोजन कराने की सेवा की गई है। वहीं शिक्षिका द्वारा बच्चों को समझाया गया कि मानव सेवा से बढ़कर और कुछ नहीं है। आपके हर काम की दिशा इस ओर हो, जब आप किसी बड़ी चीज के लिए काम करते हैं तो खुद ब खुद प्रयोजन पा जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।