अतिवृष्टि तथा पीला मोजेक से खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर सैलाना पहुंचे। हेलीपेड पर जावरा के विधायक डॉ. राजेंद्र पांड, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा अन्य नेताओं और अधिकारियों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सैलाना के समीप स्थित ग्राम करिया के खेतों में पहुंचे और खराब हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा भी की और कहा कि किसान चिंता न करें सरकार आपके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समीपस्थ झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रतलाम के लिए रवाना हुए तथा शाम करीब 4 बजे सैलाना पहुंचे। हेलीपेड पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे कार से रवाना होकर ग्राम करिया पहुंचे तथा वहां कार से उतरकर खेतों में गए और खराब फसलों को हाथों में उठाकर देखा तथा किसानों से चर्चा की। फसलों का जायजा लेने के बाद उन्होंने ग्राम करिया में ही आयोजित किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। जहां भी फसलें खराब हुई हैं, वहां मुआवजा और राहत देने में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें-CM का कांग्रेस पर हमला: लाडली बहनों से बोले-जो कहते हैं बहनें दारू पीती हैं, उन्हें मोहल्ले में मत घुसने देना
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं अतिवृष्टि हुई है तो कहीं पीला मोजेक से फसलें खराब हुई हैं और अफलन की नौबत आई है। कीटनाशक से फसल खराब हुई है या कीड़े नहीं मरे हैं तो भी चिंता ना करें। किसी भी प्रकार से नुकसान हुआ है उसके लिए कलेक्टर के माध्यम से सर्वे होगा। मुख्यमंत्री ने मंच से ही रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम को निर्देश दिए कि अब किसानों की खराब फसलों की चिंता करना आपकी जिम्मेदारी है। उनकी परेशानी का तत्काल समाधान किया जाए और किसी किसान को दौड़ना न पड़े। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, एसपी अमित कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि मौजूद थे।
शिप्रा कर हादसे में मृत एसआई निनामा के घर पहुंचे
किसान चौपाल के बाद मुख्यमंत्री कार से स्व. एसआई मदनलाल निनामा के सैलाना नगर के बावड़ी मोहल्ला स्थित निवास पर पहुंचे तथा एसआई के परिजन में मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने निनामा के परिजन से कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में आपके साथ है। परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले उज्जैन के बड़े पुल से कार शिप्रा नदी में गिरकर बह गई थी, हादसे में कार में सवार उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा व आरक्षक आरती पाल की मृत्यु हो गई थी। एसआई निनामा के परिजन से मिलने के बाद मुख्यमंत्री यादव हेलीपैड पहुंचे।
रतलाम जिले की सैलाना तहसील के ग्राम करिया में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।
Next Article
Followed