रीवा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने गाय को ऑटो में बांधकर करीब चार किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। यह अमानवीय कृत्य शनिवार रात बिछिया थाना क्षेत्र के तोपखाना इलाके में हुआ। घटना का वीडियो वायरल होते ही पूरे शहर में आक्रोश फैल गया और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई।
तेजी से दौड़ता रहा ऑटो, बेजुबान दर्द से तड़पती रही
शहर के तोपखाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने देखा कि एक गाय ऑटो के पीछे रस्सी से बंधी हुई थी और वह सड़क पर घिसटती चली जा रही थी। युवकों ने तत्काल शोर मचाया और ऑटो को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ऑटो चालक उनकी परवाह किए बिना गाड़ी की रफ्तार और तेज कर भागने लगा। युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए लगभग दो किलोमीटर तक पीछा किया और किसी तरह ऑटो को रोककर उसकी चाबी निकाल ली।
यह भी पढ़ें- Maihar News: मैहर हत्याकांड में सात साल बाद दोषियों को उम्रकैद, खरवाही गांव में हुई थी डिंपल की निर्मम हत्या
गंभीर हालत में गाय को गौशाला पहुंचाया गया
गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान गाय को छुड़ाकर युवाओं ने उसे नजदीकी गौशाला पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। गाय की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई है।
आरोपी गिरफ्तार, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। राधा मोहन उपाध्याय की शिकायत पर आरोपी इकराम खान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Jabalpur: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की राख में रेडियोएक्टिव तत्व, मुख्य याचिका के साथ सुनवाई के निर्देश