बुंदेलखंड अंचल के सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं मूसलधार तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बारिश के कारण दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिनमें से कई मानवीय लापरवाही का नतीजा हैं। ऐसी ही एक लापरवाही बुधवार दोपहर को सामने आई, जब तीन युवक एक उफनते नाले को पार करने की कोशिश में कार समेत तेज बहाव में बह गए। हालांकि, तीनों की जान बच गई।
ये भी पढ़ें:
बिजली कंपनियों में 49 हजार से ज्यादा पदों की मंजूरी, सिंचाई जलकर पर ब्याज और जुर्माना राशि माफ
जानकारी के अनुसार, बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवाहा के पास से निकलने वाला एक नाला उफान पर था। इसी दौरान एक कार चालक ने स्थानीय लोगों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कार से नाला पार करने का प्रयास किया। जैसे ही कार पुलिया के मध्य पहुंची, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बह गई। कार में सवार दो युवक तुरंत कूदकर किसी तरह तैरते हुए किनारे तक पहुंचे, जबकि तीसरा युवक कार के साथ बहता चला गया, जिसे ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, बहती हुई कार आगे जाकर पेड़ों में फंस गई।
ये भी पढ़ें:
डैम देखने गए तीन दोस्त पानी में डूबे, दो के शव मिले, एक बच्चे की तलाश जारी; बारिश से चार पुल डूबे
घटना की जानकारी मिलने पर बंडा एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नाले में तेज बहाव होने के बावजूद लापरवाहीपूर्वक कार निकालने की कोशिश की गई थी। गनीमत रही कि कार सवार तीनों युवक सुरक्षित हैं। सभी युवक ललितपुर जिले के मड़ावरा के निवासी हैं। एसडीओपी ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में जब नाले और नदियां उफान पर हों, तो पुल या पुलिया पर पानी बहने की स्थिति में आवागमन से बचें।