Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Satna: Relationship was strained, sister along with neighbor killed brother, this was revealed
{"_id":"67910f551cdf7315db0234d9","slug":"satna-relationship-was-strained-sister-along-with-neighbor-killed-brother-this-was-revealed-satna-news-c-1-1-noi1385-2549527-2025-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satna News: रिश्ता हुआ तार-तार, बहन ने पड़ोसी के साथ मिलकर उतारा भाई को मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: रिश्ता हुआ तार-तार, बहन ने पड़ोसी के साथ मिलकर उतारा भाई को मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Wed, 22 Jan 2025 11:00 PM IST
एमपी के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में 19 जनवरी की रात हुई एक घटना ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। इस मामले को शुरुआत में एक दुर्घटना बताया जा रहा था, जांच में कई तथ्य सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि यह एक हत्या का मामला है। हैरानी की बात यह है कि हत्या को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि मृतक की बहन और उसका पड़ोसी निकले। पुलिस ने इस मामले में मृतक गणेश उर्फ दीपू पटेल की बहन वर्षा और पड़ोसी नवीन गर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृत भाई को गाली गलौज करना पड़ा महंगा
मृतक गणेश उर्फ दीपू पटेल मूल रूप से ताला थाना क्षेत्र के सनेही गांव का निवासी था और सिद्धार्थ नगर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, गणेश शराब पीने का आदी था और नशे की हालत में अक्सर अपने परिवार से झगड़ा करता था। 19 जनवरी की रात, नशे में धुत होकर वह अपनी बहन वर्षा के घर पहुंचा और वहां गाली-गलौज करने लगा। परेशान होकर वर्षा ने पड़ोसी नवीन से मदद मांगी और उसे गणेश को घर छोड़ने को कहा।
गला दबाकर की थी हत्या
नवीन ने गणेश को घर छोड़ने की बजाय रास्ते में संतोषी माता मंदिर के पास रुककर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच बहस बढ़ गई। गुस्से में नवीन ने वर्षा को बुलाया और दोनों ने मिलकर गणेश का गला दबाकर हत्या कर दी।
गुमराह करने के लिए बनाया हादसा
हत्या को हादसे का रूप देने के लिए दोनों ने मृतक की लाश को बाइक पर ले जाकर पहले उसके घर और फिर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती बयान में आरोपियों ने बताया कि गणेश उन्हें पावर हाउस के पास बेहोशी की हालत में मिला था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच की। कड़ी पूछताछ में वर्षा और नवीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इनका कहना है
इस मामले पर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था, जिसमें गला दबाने का खुलासा हुआ था। गहनता से विवेचना करने पर बहन वर्षा और पड़ोसी से पूछताछ की गई। इसमें दोनों ने जुर्म कुबूल किया, हालांकि दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।