{"_id":"6790d7b4d32dc1a45909dafe","slug":"video-workshop-make-chief-minister-youth-entrepreneur-development-scheme-success","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को सफल बनाने के लिए हुई कार्यशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को सफल बनाने के लिए हुई कार्यशाला
जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से सोमवार को मुख्यालय स्थित एक लान में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव व उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने किया। वही प्रशिक्षक डाॅ. अमित सिंह द्वारा प्रोटेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक और युवतियों को जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें उद्योग व सेवा क्षेत्र की इकाईयों का बिना बंधक, ब्याज मुक्त के साथ 10 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम पांच लाख तक का ऋण जनपद के बैंक शाखाओं के माध्यम से दिया जाएगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी उमेश सिंह ने कहा कि जनपद के 21 से 40 वर्ष के आठवीं पास युवाओं को आर्थिक स्वावलंबन के लिए सुनहरा मौका है। इस योजना में जनपद का लक्ष्य 1000 निर्धारित किया गया है।उ पायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने कहा कि सभी को रोजगार उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 10 लाभार्थियों को लगभग एक करोड़ का चेक वितरित किया गया। वहीं कार्यशाला में प्रशिक्षिक डा अमित सिंह व अजय सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित युवक व युवतियों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान उद्योग विभाग के अधिकारी, शंभू सिंह, कर्मचारी सहित जिला खादी ग्रामोद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे। संचालन आल इंडिया रेडियो वाराणसी के उद्घोषक डा अंजना झा ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।