सतना जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। मरीज को रेफर करने के दौरान परिजनों और एंबुलेंस चालकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि परिजनों ने दो जननी एंबुलेंस पर ही हमला कर दिया। गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी कर वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिए और तोड़फोड़ मचाई। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह है विवाद की वजह
जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय मरीज अर्चना नामदेव को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल से रीवा रेफर किया गया था। नियमों के तहत डॉक्टरों ने परिजनों को 108 एंबुलेंस बुलाने की सलाह दी, लेकिन परिजन तुरंत अस्पताल की जननी एंबुलेंस को अपने साथ ले जाने पर अड़ गए। इस पर एंबुलेंस चालकों ने आपत्ति जताई और कहा कि जननी वाहन सिर्फ गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला बढ़ते-बढ़ते तोड़फोड़ तक पहुंच गया।
गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़
विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज और हाथापाई तक की नौबत आ गई। गुस्साए परिजनों ने मौके पर खड़ी दो जननी एम्बुलेंस (वाहन क्रमांक CG 04 NW 8772 और CG 04 NW 8752) पर पथराव कर दिया। दोनों गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे एंबुलेंस को भारी नुकसान पहुंचा।
ये भी पढ़ें- MP News: उमा भारती ने जीतू पटवारी को क्यों कहा 'बेचारा'? बोलीं- राजनीति में योगदान की कोई उम्र नहीं होती
विवाद के बाद हुई शिकायत
घटना के बाद एंबुलेंस चालक दीपक और राजेश वर्मा ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि पांच-छह लोग दो बाइक पर आए थे और उन्होंने अचानक हमला बोल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। बाइकों के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जांच जारी है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें- MP News: टोल प्लाजा पर क्यों हो रहे विवाद? ट्रैफिक प्रधान आरक्षक बताई वजह, फास्टैग को लेकर आया नया नियम, Video
Next Article
Followed