शहडोल के खनौधी वन परिक्षेत्र के मलमाथर गांव में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया है और दो दिनों से यह झुंड किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है। हाथियों की दस्तक के बाद वन विभाग की कई टीमें इन पर निगरानी बनाए हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही यह हाथी जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में मौजूद थे और अब यह झुंड खनौधी वन परिक्षेत्र में आ पहुंचा है। हाथियों की मौजूदगी से लोगों में काफी डर का माहौल है। यह एक नया झुंड है जिसमें 19 हाथी शामिल हैं। ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दूसरा झुंड मौजूद है।
मलमाथर गांव में दो रातों में हाथियों के झुंड ने 20 एकड़ से अधिक फसलों को नष्ट कर दिया है, जिससे किसान काफी परेशान हैं।
मलमाथर निवासी किशन राधिका प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनके खेत में लगी धान की फसल को हाथियों ने खाकर चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की लगभग 6 एकड़ से अधिक फसल हाथियों ने बर्बाद कर दी है। इसी तरह गांव की करीब 20 एकड़ फसलों को हाथियों के झुंड ने दो रात में नुकसान पहुंचाया है।
शनिवार की रात झुंड से निकलकर दो हाथी दशरथ पनिका के घर पहुंच गए और उनके घर की बाड़ी में लगी केला की फसल को खा लिया। हाथियों को देखकर दशरथ अपने परिवार को लेकर दूसरे मोहल्ले में जाकर रात बिताने को मजबूर हो गए। वन विभाग ने भी आसपास मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- MP News: पचमढ़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की आज से लगेगी पाठशाला, जीतू पटवारी ने- सरकार पर बोला हमला
वन विभाग के अनुसार, मलमाथर गांव की बस्ती से महज 200 मीटर की दूरी पर हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है और शाम होते ही खेतों में लगी फसलों को खाने आता है। इससे लोगों में भय का माहौल है। किसान राधिका प्रसाद शर्मा ने कहा कि गांव के लोग पूरी रात जागकर गुजारने को मजबूर हैं, क्योंकि डर रहता है कि हाथी बस्ती में न आ जाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग इन जंगली हाथियों को यहां से खदेड़कर जंगल की ओर ले जाए, ताकि ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।