जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में उस समय हड़कम मच गया, जब एक युवक सांप को अपने हाथों में पकड़ कर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पहुंच गया। डॉक्टर से कहने लगा कि सर इसी सांप ने मुझे डस लिया है। इसे मैंने पकड़ लिया और आपके सामने लेकर पहुंचा हूं। आप इसकी पहचान करें और मेरा इलाज करें। युवक के हाथ में सांप को देखकर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में मौजूद चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ घबरा गया। पुलिस के साथ सर्प मित्र को चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी।
पैर में काटा था सांप ने
पुलिस ने बताया कि विचारपुर गांव का रहने वाले युवक राकेश सिंह को सांप ने डस लिया था। उसके बाद युवक ने उस सांप को अपने हाथों में पकड़ कर खुद अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने कहा कि घटना उस समय हुई जब राकेश अपने घर से पैदल दुकान जा रहा था। तभी उसे सांप ने घर के सामने ही पैर में डस लिया। राकेश ने कहा मेरे पैर में जैसे ही सांप ने काटा तो मुझे हल्का दर्द महसूस हुआ। उसके बाद उसने देखा कि सांप भागने लगा, तो राकेश ने उसे तुरंत ही हाथों से पकड़ लिया। अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल पहुंच गया।
यह भी पढ़ें-
इंदौर प्राणी संग्रहालय में शिमोगा से आई चार जंगली भैंस, मुख्यमंत्री देखने पहुंचे नए मेहमान को
सर्प मित्र ने छोड़ा जंगल में
युवक के हाथ में सांप देख अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में हड़कंप की स्थिति मच गई। नर्सिंग स्टाफ के साथ चिकित्सक डर गए। अन्य मरीज भी इसे देख घबरा गए। चिकित्सकों ने मामले की जानकारी पुलिस के साथ सर्प मित्र को दी। सर्प मित्र अनिल सोनी अस्पताल पहुंचे और युवक के हाथ से सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
आरएमओ डॉ. पुनीत ने कहा कि जिला अस्पताल के आर एम ओ डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि यह सांप कील बैक स्नेक है, जो जहरीला नहीं होता। युवक अस्पताल में सांप को लेकर आया था। ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नीलम और नर्सिंग स्टॉप सुमित कुमार ने सांप की पहचान कर युवक का इलाज शुरू किया। युवक की स्थिति सामान है। कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।