{"_id":"649d01eefd124a402601de23","slug":"bandhavgarh-tiger-reserve-tiger-seen-enjoying-the-rain-in-the-forest-adjacent-to-the-village-2023-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bandhavgarh Tiger Reserve: गांव से सटे जंगल में बारिश का मजा लेते दिखा टाइगर, बाघ की दस्तक से दहशत में ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bandhavgarh Tiger Reserve: गांव से सटे जंगल में बारिश का मजा लेते दिखा टाइगर, बाघ की दस्तक से दहशत में ग्रामीण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 29 Jun 2023 12:15 PM IST
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर बाघ दस्तक देते रहते हैं। हाल ही में एक बाघ का बारिश में भीगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ब्योहारी वन परिक्षेत्र के भंमरहा कोईलारी गांव के जंगल में झापर नदी के किनारे के जंगल का बताया जा रहा है, जिसमें बाघ सैर करता दिखाई दे रहा है। वहीं, बाघ की रहवासी क्षेत्र में दस्तक से ग्रामीण डरे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ब्योहारी वन परिक्षेत्र के एक ओर की सीमा संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान और दूसरी तरफ़ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्र लगा होने से आये दिन यहां जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती हैं। कई बार वन्यजीवों के कारण जनहानि हो चुकी है। क्षेत्र में अधिकतर बाघ की आवाजाही बनी रहती हैं। जिससे ग्रामीण भारी दहशत में रहने को मजबूर हैं। बीते दिनों ब्योहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोदावल गांव में बाघ के हमले में एक महिला की जान चली गयी थी। जानवर के पद चिन्हों से उसकी पहचान वन अमले द्वारा की गयी थी। घटना के महज चार पांच दिन बाद एक बाद फिर ब्योहारी वन परिक्षेत्र के भंमरहा कोईलारी गांव के जंगल में झापर नदी के किनारे पर जंगल में बाघ सैर करता दिखाई दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि वीडियो उस समय का है जब पानी गिर रहा था और बाघ झूम-झूमकर बारिश का मजा ले रहा था। हालांकि बाघ के चहलकदमी की बात सामने आने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। उन्हें फिर से जनहानि का भय सताने लगा हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।