मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे। बगिया चौक से बाइक रैली में शामिल होकर कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता ली। पटवारी ने मोहन सरकार द्वारा भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से समर्थन करते हुए इसका स्वागत किया है।
गुरुवार को कांग्रेस भवन में चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। 24 तारीख के दिन इन्वेस्टर मीट है। भोपाल में राष्ट्रपति के भी आने का की संभावना है। उद्योगपति जितने भी यहां आवेदन किए हैं या सरकार ने उनसे आग्रह किया कि आप आओ, हम उन सभी का मध्य प्रदेश में स्वागत करते हैं। मैं भी उनका कांग्रेस की ओर से स्वागत करता हूं। कांग्रेस पार्टी भी सारे उद्योगपतियों को चिट्ठी लिख रही है और उनसे यह कह रही है कि आप मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट लगाओ। यहां संभावना असीम है। यहां के धरती धन धान से भरी पड़ी है, पर केवल अखबार की सुर्ख़ियां बनने के लिए मत आओ। सरकार की नीतियों में सुधार हो और आपके लिए मध्य प्रदेश का वातावरण बने। इसमें हम भी सहयोग करना चाहते हैं।” जीतू पटवारी शाम 4:00 बजे के लगभग शहडोल पहुंचे और दो घंटा समय बिताने के बाद लगभग 6:00 बजे वह कटनी की तरफ रवाना हो गए।
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगपतियों को भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि “मैं सीएम मोहन यादव से आग्रह करना चाहता हूं, क्योंकि वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, हमारे भी मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश का भला सबसे प्रथम है। कोई नकरातमकता नहीं करना चाहते, पर मोहन यादव को ऐसा स्ट्रक्चर देना चाहिए जिससे उद्योगपतियों को सहयोग मिले। ऐसा करप्शन रहित वातावरण देना चाहिए जिससे उद्योगपतियों आने के लिए एकदम लालायित हों। पटवारी ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर सिर्फ इवेंट करेंगे, भाषण देंगे तो इससे काम नहीं होगा।प्रधानमंत्री को बुला के सिर्फ अपनी बात कहेंगे तो मैं नहीं समझता हूं कि उससे वातावरण सुधरेगा। इसलिए सरकार ध्यान दे यह इन्वेस्टर मीट कहीं इवेंट बेस्ड न रह जाए।
स्थानीय लोगों को मिले 75% रोजगार
जीतू पटवारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो उद्योग लगेंगे उसमें 75% स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। लेकिन यहां तो 75% बाहरी लोगों को नौकरीयां मिलती है, जबकि सरकार की नीति है कि 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देना है। मैं स्थानीय प्रशासन और कंपनी के मैनेजमेंट को आगाह करना चाहता हूं कि यदि आगामी 2 महीने में व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। जीतू पटवारी ने कहा कि 2 महीने बाद मैं खुद यहां आऊंगा और स्थानीय कंपनियों में जाकर चेक करूंगा कि कितने स्थानीय लोगों को नौकरी दी गई है।
ग्राम पंचायत स्तर पर गठित करेंगे कमेटी
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं आगामी दो महीने तक मध्य प्रदेश की सभी विधानसभाओं में भ्रमण करूंगा। इस बीच हम ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटी बनाने जा रहे हैं, जिसमें 25 कांग्रेस सदस्यों को शामिल किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में भी अलग से कमेटियां बनाई जाएंगी। एक विशेष अधिवेशन के बाद हम इस प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे। अब तक मैं 80 से 85 विधानसभा में घूम चुका हूं। हम लगातार कांग्रेस की स्थिति सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के भीतर सौरभ शर्मा भ्रष्टाचार की एक छोटी मछली है। उसके पास से 52 किलो सोना 11 करोड रुपए नगद और 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। इसके बाद भी लोकायुक्त और ईडी जैसी एजेंसियां सिर्फ सौरभ के इर्दगिर्द जांच कर रही है। जबकि उस डायरी का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है जिसमें करोड़ों रुपए का लेनदेन बड़े अधिकारी और नेता मंत्रियों के बीच किए गए हैं। कांग्रेस भवन के बाद शाम 5 बजे के लगभग जीतू पटवारी मानस भवन पहुंचे वहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक ली।
Next Article
Followed