Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sand mafia scuffled with Byauhari Tehsildar, the bully got the sand emptied in the pond
{"_id":"689971e8ebf751709b04bb78","slug":"sand-mafia-scuffled-with-byauhari-tehsildar-the-bully-got-the-sand-emptied-in-the-pond-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3273003-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: ब्यौहारी तहसीलदार से रेत माफिया ने की झूमाझटकी, दबंग ने तालाब में खाली करवाई रेत, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: ब्यौहारी तहसीलदार से रेत माफिया ने की झूमाझटकी, दबंग ने तालाब में खाली करवाई रेत, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Mon, 11 Aug 2025 05:12 PM IST
शहडोल जिले के ब्यौहारी के साखी गांव में तहसीलदार के साथ रेत माफिया ने गाली गलौज कर अभद्रता की और रेत से भरा ट्रैक्टर तालाब में उतार कर माफिया ने तहसीलदार के सामने ही ट्रॉली से तालाब में रेत गिरा दी। घटना के बाद तहसीलदार ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा करवाकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
ब्यौहारी तहसीलदार शनि द्विवेदी ने बताया कि वह साखी गांव में एक जमीनी विवाद के मामले में जा रहे थे, जहां उन्हें सीमांकन की प्रक्रिया करवानी थी, तभी रास्ते में राजस्व की भूमि से एक ट्रैक्टर में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। तहसीलदार के वाहन चालक ने ट्रैक्टर से साइड लेने के लिए हूटर बजाए तो रेत का ट्रैक्टर चला रहे चालक ने फोन कर अपने वाहन मालिक आशीष तिवारी को इसकी जानकारी दी। आशीष तिवारी गांव का ही रहने वाला है। तहसीलदार के वाहन को साइट देते हुए ट्रैक्टर चालक वाहन को खड़ा कर मौके से भाग गया। जब तक ट्रैक्टर मालिक आशीष तिवारी मौके पर पहुंच गया। ट्रैक्टर मालिक को लगा कि तहसीलदार उसके वाहन को जब्त करने पहुंचे हैं।
तभी रेत माफिया ने तहसीलदार शनि द्विवेदी से झगड़ा शुरू कर अपने भतीजे को बुलाकर तहसीलदार से गाली गलौज करने लगा और ट्रैक्टर में लोड रेत को लेकर आरोपी का भतीजा पास में स्थित तालाब में वाहन को उतारकर लोड रेत को तालाब के पानी में गिरा दिया। तब तहसीलदार ने बताया कि वह सीमांकन के मामले में यहां पहुंचे थे, तुम्हारे वाहन को जब्त करने नहीं आए हैं। तब आरोपियों ने तहसीलदार से झगड़ते हुए कहने लगे कि तुम्हें अधिकार नहीं है, तुम मेरे वाहन को जब्त करो। इस बीच तहसीलदार शनि द्विवेदी के साथ माफिया ने गाली गलौज कर झूमा झटकी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को पुलिस ने आरोपी के घर से जब्त किया है। रेत तो आरोपी ने पहले ही तालाब के पानी में गिरा दी थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तहसीलदार शनि द्विवेदी ने कहा कि रेत माफिया ने विवाद करते हुए मुझसे झूमा झटकी की और पास में स्थित तालाब में रेत खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली को माफिया अपने घर ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माफिया के घर से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर कार्यवाही शुरू की है। घटना के बाद माफिया अब उलटा तहसीलदार पर मारपीट का आरोप लगा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।