शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। बीती रात पहुंचे तीन जंगली हाथियों के झुंड ने खुटहरा गांव में भारी तबाही मचाई। हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया, कच्चे मकान तोड़ दिए और घरों में रखा अनाज व जरूरी सामान बर्बाद कर दिया। इस हमले से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग का अमला समय पर मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते हाथियों ने गांव में खूब उत्पात मचाया। घरों के अलावा खेतों में लगी धान, मक्का, अरहर, तिल्ली, उड़द, लौकी जैसी फसलें भी पूरी तरह चौपट हो गईं। एक परिवार की बेटी की शादी के लिए रखा गया दहेज का सामान भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया। खाने-पीने की वस्तुएं जैसे चना, मटर, मसूर की दाल, महुआ, धनिया और बाजार से लाया गया लाल भाजी तक हाथी खा गए।
ये भी पढ़ें:
पुलिस के पास पहुंचते ही पानी में पड़ी लाश ने लगा दी दौड़, लोग भी डरकर इधर-उधर भागे, फिर पता चली कहानी
गांव में अचानक हाथियों के घुसने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए। अब लोग रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं ताकि हाथियों का झुंड दोबारा गांव में न घुस सके। ग्रामीण समय लाल ने कहा, हमारा जो नुकसान हुआ है, उसका उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं, शौखी लाल के घर को भी हाथियों ने पूरी तरह तोड़ दिया। उनकी मांग है कि वन विभाग राजस्व विभाग को सूचना देकर सही तरीके से पंचनामा तैयार करे और जल्द से जल्द उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।
ये भी पढ़ें:
पिज्जा के साथ कॉकरेाच फ्री!: CSP के बेटे ने नामी ब्रांड से मंगाया, घर पर बॉक्स खोलते ही उड़े होश, जानें मामला