Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Candle march of doctors in Shajapur in protest against the incident in West Bengal
{"_id":"66c15dcf6b132230630725af","slug":"candle-march-of-doctors-in-shajapur-in-protest-against-the-incident-in-west-bengal-demand-for-death-sentence-to-the-culprits-shajapur-news-c-1-1-noi1226-2007427-2024-08-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फांसी देने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फांसी देने की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Sun, 18 Aug 2024 08:31 AM IST
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई निंदनीय घटना के विरोध में शाजापुर जिला मुख्यालय पर डॉक्टरों ने शनिवार सुबह से चिकित्सा सेवाएं बंद कर विरोध जताया। वहीं, रात को कैंडल मार्च निकाला गया। हालांकि, लोगों की परेशानी को देखते हुए आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।
आईएमए जिला अध्यक्ष, डॉक्टर राजकुमार पाटीदार ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं। महिला डॉक्टर के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। अस्पताल परिसर के अंदर ही महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पश्चिम बंगाल सरकार को दोषियों को जल्द से जल्द सजा देनी चाहिए।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल से आजाद चौक तक निजी और शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों ने शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला। डॉक्टरों ने मांग की है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। सरकार को एक मजबूत सुरक्षा नीति लागू करनी चाहिए।
कैंडल मार्च में जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ अन्य चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर भी शामिल हुए। डॉक्टरों ने शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को सजा दिलाने और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की है। डॉक्टर राजकुमार पाटीदार ने बताया कि 16 मार्च को डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य चिकित्सा सेवा बंद की थी। हड़ताल और कैंडल मार्च का उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाना और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।