Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Guna News
›
Guna Doctors are very angry about incident in Bengal they demanded arms licenses from government Video
{"_id":"66c0b437cbc6a269eb01a4a1","slug":"there-is-tremendous-anger-among-the-doctors-over-the-incident-in-guna-in-bengal-they-demand-weapon-licenses-from-the-government-if-their-demands-are-not-met-then-they-will-increase-the-strike-guna-news-c-1-1-noi1226-2005412-2024-08-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna: बंगाल की घटना का डॉक्टर्स में जबरदस्त आक्रोश, सरकार से मांगे हथियार के लाइसेंस, Video","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna: बंगाल की घटना का डॉक्टर्स में जबरदस्त आक्रोश, सरकार से मांगे हथियार के लाइसेंस, Video
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sat, 17 Aug 2024 09:38 PM IST
Link Copied
पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात का विरोध गुना में भी देखने को मिला। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के आव्हान पर गुना जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने की वजह से नियमित चिकित्सा सेवाएं ठप रहीं। कोलकाता घटना का विरोध कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार सुबह 6 बजे ही अधिकारिक तौर पर कामकाज बंद कर दिया था। दोनों ही प्रमुख संगठनों के आव्हान पर हड़ताल की म्याद 24 घंटे की रही है और 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक चिकित्सा सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान हड़ताल कर रहे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने जिला अस्पताल परिसर में एकत्रित होकर विरोध जताया और इस घटना को निर्भया कांड से जोड़ते हुए चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। घटना के विरोध में महिला चिकित्सकों का आक्रोश चरम पर था। उन्होंने चिकित्सकों के साथ बढ़ती घटनाओं के विरोध में स्थानीय सरकार, प्रशासन और आमजन के रवैये पर भी चिंता जताई और चिकित्सकों को अपनी सुरक्षित करने के लिए हथियार स्वीकृत कराने की तक की बात कह डाली। प्रदर्शन में गुना जिले के कई पूर्व चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक, सेवानिवृत्त डॉक्टर भी शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल चिकित्सकों की ओर से प्रदर्शन की म्याद बढ़ने का संकेत भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगर आईएमए उचित समझता है तो हड़ताल की अवधि 24 घंटों से ज्यादा बढ़ाई जा सकती है। चिकित्सकों ने बताया कि उनका उद्देश्य आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना और सरकार से आश्वासन लेना है कि भविष्य में इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे। तब तक चिकित्सक लगातार विरोध और प्रदर्शन जारी रखेंगे, ताकि कोलकाता जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।