{"_id":"66c07630395800577705bd36","slug":"video-cm-sukhvinder-sukhu-laid-the-foundation-stone-of-multipurpose-sports-complex-in-naidun","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नादौन में सीएम सुक्खू ने किया बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नादौन में सीएम सुक्खू ने किया बहुउद्देशीय खेल परिसर का शिलान्यास
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नादौन के खरीडी मैदान में बन रहे बहुउद्देशीय खेल परिसर का शनिवार को शिलान्यास किया। सीएम का नादौन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा नेता उनके साथ मौजूद रहे। इस खेल परिसर के निर्माण के बाद कई तरह की खेल गतिविधियां यहां पर होंगी। खेल गतिविधियों के माध्यम से युवा खेलों में अपना नाम कमा पाएंगे। इस खेल परिसर का 20 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि जब इस बहुउद्देशीय खेल परिसर का 20 फीसदी काम पूरा हो जाएगा तब शिलान्यास करेंगे। वर्तमान में इसका 20 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यहां पर आधुनिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। कई तरह की खेल गतिविधियां यहां पर आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल में ही इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसका एक उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना है। यदि युवा खेलों के प्रति रुझान बढ़ाएंगे तो निश्चित तौर पर नशे से दूर रह पाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर में बादल फटा है, लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बाढ़ आने की वजह से पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार रात 12:00 तक रामपुर में बादल फटने से हुए नुकसान की अपडेट लेते रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।