Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
VIDEO : Ashish of Una Rayansari who was stranded abroad returned home expressed gratitude to the administration
{"_id":"66bf43a9cfca7bf4cd099ccc","slug":"video-ashish-of-una-rayansari-who-was-stranded-abroad-returned-home-expressed-gratitude-to-the-administration","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : विदेश में फंसे ऊना के रायंसरी का आशीष लौटा घर, प्रशासन का जताया आभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : विदेश में फंसे ऊना के रायंसरी का आशीष लौटा घर, प्रशासन का जताया आभार
मैहतपुर के ट्रैवल एजेंट की कथित धोखाधड़ी का शिकार होकर विदेश में फंसा रायंसरी गांव का युवक आशीष घर लौट आया है। शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि श्री गुरु रविदास महासभा के पदाधिकारियों के साथ युवक मिनी सचिवालय में पहुंचा। जहां युवक को वापस भारत लाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का धन्यवाद किया गया। आशीष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैहतपुर के एक एजेंट के पास उसने विदेश जाने के लिए फाइल लगाई थी। एजेंट ने पहले उसे थाईलैंड भेजा और कहा कि उसके सारे दस्तावेज वहीं मिलेंगे। लेकिन वहां उसे किसी माफिया को बेच दिया गया। जिसके बाद उसे पड़ोसी देश म्यांमार भेज दिया गया। जिन लोगों को उसे बेचा गया, वह एक बड़े माफिया से जुड़े थे। जिन्होंने उसके साथ लगातार मारपीट की, करंट लगवाए। खाने के लिए गाय, सुअर का मांस दिया गया। जो हमारे यहां खाते नहीं। आशीष ने कहा कि उसने किसी तरह एजेंट से संपर्क किया तो उसने कहा कि तुम्हें अब भारत नहीं आने देंगे। अगर तुम आ गए तो हमारे लिए खतरा बनोगा। तुम्हें यहीं मरना होगा। आशीष ने कहा कि अगर स्थानीय लोग, महर्षि वाल्मीकि श्री गुरु रविदास महासभा और स्थानीय प्रशासन के साथ मीडिया मामले को न उछालता तो वह लौटकर नहीं आ पाता। आशीष ने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इस माफिया का मुख्य आरोपी राजस्थान में बैठा है। इस माफिया के लोग विदेश में युवाओं को बेचकर उनके ऑर्गन निकाल लेते हैं। कहा कि मेरे जैसे करीब 75 लोग और वहां फंसे थे। उनमें से आधे बेच दिए गए। कहा कि मुझे लेकर किए विरोध प्रदर्शनों के कारण ही भारत लौट पाया। वहां की आर्मी ने उसे रेस्क्यू कर रहे बैंकॉक भेजा और वहां से भारत रवाना किया गया। आशीष ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी एजेंट के पास फाइल लगाते हैं तो उसकी पूरी जानकारी हासिल करें। कहा कि मुझसे पांच लाख रुपये लिए गए और बाद में माफिया के चंगुल में फंस गया। कहा कि विदेश भेजने वाले एजेंट राजनीतिक पहुंच के कारण बच जाते हैं। सरकार को उनपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि विदेश जाने से पहले युवा पूरी जांच परख करें। कहा कि आजकल धोखाधड़ी हर क्षेत्र में है। विदेशों में कई गिरोह नए लोगों को फंसाने की फिराक में रहते हैं। उन्होंने आशीष को घर वापसी की बधाई दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।