भारी बारिश के चलते जिले के दूर-दराज इलाकों में स्थित निचले रास्ते और पुल आवागमन के लिए खतरनाक हो गए हैं। कई स्थानों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में निहाल देवी मंदिर के पास स्थित पुलिया के ऊपर भी कई घंटों से पानी बह रहा है, जिसके चलते पुलिस ने एहतियात के तौर पर आवागमन रोक दिया है।
सिरसी थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया कि जब तक पानी का स्तर कम न हो जाए, तब तक पुलिया के ऊपर से गुजरने का प्रयास न करें। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने का प्रयास करते देखे गए, जिस पर पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि निहाल देवी क्षेत्र की यह पुलिया सिरसी सहित राजस्थान के कई गांवों को गुना जिले से जोड़ती है। बारिश के दौरान इस पुलिया के ऊपर पानी आने से लोगों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है।