Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Chamba News
›
VIDEO : Dilapidated condition of the house of Pyar Singh resident of Manjir Panchayat of development block Salooni
{"_id":"66bf5ed8e51700fbbd06ccaf","slug":"video-dilapidated-condition-of-the-house-of-pyar-singh-resident-of-manjir-panchayat-of-development-block-salooni","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : टपकती छत के नीचे रातें गुजार रहा है ये परिवार, हर समय रहता है ये डर, नहीं मिल रही सरकारी सहायता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : टपकती छत के नीचे रातें गुजार रहा है ये परिवार, हर समय रहता है ये डर, नहीं मिल रही सरकारी सहायता
टूटी कड़ियों के कारण टपकती छत के नीचे रातें जागकर काटने को पांच सदस्यों का परिवार मजबूर है। विकास खंड सलूणी की मंजीर पंचायत निवासी प्यार सिंह के मिट्टीयुक्त कच्चे मकान के ये हालात हैं। मकान की हालत पूरी तरह से दयनीय है। जिसे देखकर ये प्रतीत होता है कि किसी भी वक्त मकान मिट्टी के ढेर में तब्दील हो जाएगा। बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार की मानें तो वे ग्राम सभा में वर्ष 2021 में भी पक्का मकान बनवाने के लिए प्रस्ताव डलवा चुके हैं, लेकिन निर्धनों को दरकिनार कर महज अमीर परिवारों के लोगों को ही मकान नसीब हो रहे हैं। इतना ही नहीं, शासन-प्रशासन, राजनेताओं तक के समक्ष वे बीती बरसात में मकान की कड़ियों के टूटने से मकान को खतरा होने और भूस्खलन से मकान को खतरे को लेकर अपना दुखड़ा रोते आ रहे हैं, लेकिन आज तक महज आश्वासनों के सिवाय उन्हें कुछ नसीब नहीं हो पाया है। ऐसे में यहां ये साफ प्रतीत होता नजर आ रहा है कि सरकार और प्रशासन की योजनाओं को लाभ काफी हद तक पात्र लोगों को नसीब तक नहीं हो पाता है। पीड़ित परिवार के मुखिया प्यार सिंह ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। परिवार में उसकी पत्नी ममता देवी, तीन बेटे लेखराज, राकेश और सूरज बारिश में रात को जाग कर डर के साये में ही रात गुजारते हैं। उन्हें हर पल भय लगा रहता है कि किसी भी समय उनका मकान मिट्टी के ढेर में तब्दील हो सकता है। अब वे हर तरफ से निराश होकर मजबूरन जर्जर मकान में ही रहने को मजबूर हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।