Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jhunjhunu News
›
Jhunjhunu News: Police took him for questioning in double murder case, young man found hanging in the field
{"_id":"66c037e11ff47d6f16015784","slug":"police-took-him-for-questioning-in-double-murder-case-young-man-found-hanging-in-his-own-field-uncle-said-police-killed-him-and-hanged-him-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-2003713-2024-08-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News : डबल मर्डर केस में पूछताछ के लिए ले गई थी पुलिस, खेत में फांसी पर लटका मिला युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News : डबल मर्डर केस में पूछताछ के लिए ले गई थी पुलिस, खेत में फांसी पर लटका मिला युवक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Sat, 17 Aug 2024 02:25 PM IST
धनुरी थाना इलाके के हमीरी कला गांव में हुए डबल मर्डर केस में पूछताछ के लिए ले जाया गया युवक रमेश पुत्र रामकिशन जाट अपने ही खेत में फांसी पर लटका मिला। शनिवार सुबह खेत में रमेश को फांसी पर लटका हुआ देख ग्रामीणों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार रमेश को शुक्रवार को धनुरी थाना पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। पुलिस ने उसे दिनभर थाने में रखकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि उसे पूछताछ करके छोड़ दिया गया था, जबकि मृतक के चाचा रामनारायण ने आरोप लगाया है कि रमेश को पुलिस सुबह थाने लेकर गई थी, पुलिस ने उसे कब और कैसे छोड़ा, वह कैसे गांव पहुंचा, इसकी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस गांव के करीब 50 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए लेकर गई थी। इनमें कई लोग निर्दोष हैं लेकिन उनको भी पुलिस लगातार प्रताड़ित कर रही है। ग्रामीण संजीव ने बताया कि कल युवक को डबल मर्डर मामले में पूछताछ के लिए पुलिस थाने में लेकर गई थी, इसके बाद युवक को मरा हुआ ही देखा गया है, ऐसे में यह जांच का विषय है कि यह सुसाइड है या मर्डर।
गौरतलब है कि धनुरी थाना क्षेत्र के हमीरी कला में 12 व 13 अगस्त की रात घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी और मां की दो दिन बाद जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी पुलिस इसी मामले में पूछताछ कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।