पवित्र श्रावण मास का अंतिम और पांचवा सोमवार रक्षाबंधन के दिन आने वाला है। वहीं, इस दिन मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भगवान ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महादेव की श्रावण मास की अंतिम 5वीं महासवारी भी निकाली जाएगी। इसी दिन भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ देश भर में मनाया जाएगा। इधर, श्रावण मास के साथ ही शनिवार को छुट्टी का दिन होने के चलते लगभग 80 हजार भक्त ओम्कारेश्वर दर्शन हेतु पंहुचे थे।
इस दौरान पूरे समय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वहीं, श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई है। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बाबा ओंकार की पांचवी महासवारी सोमवार को शाम 4:00 बजे ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर से निकलकर पवित्र कोटितीर्थ घाट जाएगी। जहां पूजा अर्चना के बाद पवित्र नर्मदाजी में सवारियों को नौका भ्रमण कराया जाएगा, जिसके बाद भोलेनाथ की महासवारी ओंकार मठ घाट उतरकर मुख्य बाजार से वापिस मंदिर पंहुचेगी। इस दौरान सवारी के मार्ग मे भक्तों द्वारा गुलाल और गुलाब उड़ाकर और कपूर आरती कर अभिवादन किया जाएगा। वहीं, सवारी प्रभारी आशीष दीक्षित ने बताया कि भादव के दूसरे सोमवार दो सितंबर को ओंकारजी महाराज ओंकार पर्वत की परिक्रमा का भ्रमण भी करेंगे।
सेटिंग से करवाए जा रहे वीआईपी गेट से दर्शन
शनिवार को ओंकारेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को करीब तीन से चार घंटे तक कतार में लगकर ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकार के दर्शन हुए हैं। वहीं, इस दौरान मंदिर परिसर से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नीला कुर्ता पहने पंडित के वेश में दिख रहे एक युवक को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ कथित दलालो द्वारा लाए गए श्रद्धालुओं को दिन भर यह पंडित सेटिंग के जरिए निकासी गेट वीआईपी गेट से सीधे अंदर करवाता है। यही नहीं इसके बदले में यह दो तिहाई रुपये श्रद्धालुओं से लेता है, जिसमें से एक तिहाई दलाल रखते हैं और यह मंदिर कर्मचारियों को भी इसमें से कमिशन देता है। वहीं, दिन भर मंदिर में यह अड्डा जमाए रहता है।
वीडियो की जांच कर की जाएगी कार्रवाई
हालांकि, फिलहाल इस वीडियो की किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इसको लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति ने बताया कि फिलहाल तो इस तरह से किसी वीडियो की जानकारी उन्हें नहीं है। लेकिन यदि कोई वीडियो सामने आता है, तब पहले उसकी जांच कराई जाएगी और यदि कोई बगैर प्रोटोकॉल और बगैर टिकट लिए हुए इस तरह से दर्शन करते हुए दिखाई देता है, तब उस पर कानूनी कार्रवाई भी करवाई जाएगी।