Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Congress people are happy to have dogs, we are cow rearers - Chief Minister Dr. Mohan Yadav
{"_id":"68c2e8f84624623d2b05e5b7","slug":"congress-people-are-happy-to-have-dogs-we-are-cow-rearers-chief-minister-dr-mohan-yadav-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3394715-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Thu, 11 Sep 2025 09:46 PM IST
Link Copied
गुरुवार को शाजापुर जिले के पोलायकलां तहसील के ग्राम खड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को मालूम नहीं है कि सोयाबीन जमीन के अंदर लगेगा कि ऊपर लगेगा। ये कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे। मैं कहता हूं तुम आंदोलन क्या करोगे। तुमने कभी जीवन में आंदोलन ही नहीं करे। आंदोलन तो हमने करे थे। कांग्रेस के नेताओं ने कुत्ते पाले। उनके घर में क्या है, कुत्ते हैं। अपन तो गाय पालने वाले हैं। बताओ 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिसमें वास हो, वह गाय छोड़कर कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कुत्ते पाल रहे। उनको कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय माता वाले हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश सरकार द्वारा गो पालन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी दे रहे थे। बताया कि योजना में किसानों से गाय का दूध क्रय किया जाएगा। 25 गाय के पालन पर लगने वाली राशि 40 लाख रुपये पर सरकार द्वारा 10 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में विचरण कर रही गायों के लिए गौशालाएं भी बनाई जाएंगी। गौशालाओं को गायों के रखरखाव के लिए 40 रुपये प्रति गाय की दर से अनुदान दिया जाएगा। पांच हजार से अधिक पशु रखकर गौशाला संचालित करने पर भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह क्षेत्र में विचरण कर रहे वन्यप्राणियों जैसे कि हिरण, नील गाय आदि के समुचित व्यवस्थापन के निर्देश भी वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं को हटाने का काम किया जाएगा, ताकि किसान बिना किसी चिंता के अपनी फसलों का उत्पादन प्राप्त करें और खुशहाल बनें। इसी को लेकर उन्होंने कांग्रेसियों पर निशाना साधा।
वीडियो हो रहा वायरल
मुख्यमंत्री द्वारा कुत्ते पालने को लेकर कांग्रेसियों पर कसे गए तंज का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो पर फिलहाल किसी कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।