सीधी जिले के पुराने बस स्टैंड स्थित नरेंद्र मोबाइल केयर में बुधवार रात एक घटना ने पूरे शहर के व्यापारियों को हिला दिया। रात करीब 9 बजे व्यापारी की पत्नी अपने पति के लिए खाना लेकर दुकान पहुंची थी। इस दौरान एक अज्ञात युवक की बाइक से उसकी स्कूटी हल्की सी टच हो गई। इसी बात पर युवक ने महिला से गाली-गलौज शुरू कर दी।
पत्नी से अभद्रता देख व्यापारी नरेन्द्र पारवानी ने विरोध किया तो युवक ने धमकाते हुए फोन मिलाया। इसके कुछ ही मिनटों में 10-12 दबंग मौके पर पहुंच गए और दुकान के अंदर घुसकर व्यापारी पर हमला कर दिया। आरोपी उसे अंदर से घसीटकर बाहर लाए और फिर कुर्सी, डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। ताबड़तोड़ हमले से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ हालत में उन्हें सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर चोटों के कारण रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना की खबर मिलते ही व्यापारियों में गुस्सा फैल गया। सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग कोतवाली थाना और अस्पताल में जमा हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। व्यापारी संघ के नेता कमल कामदार ने कहा कि दुकान में घुसकर हमला करना कानून और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
ये भी पढ़े:
पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा
थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल व्यापारी हमलावरों के नाम नहीं जानता, इसलिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पहचान कर रही है।