दमोह जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में बुधवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए मरीजों और परिजनों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और अधिकारियों को सूचना दी। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ी दुर्घटना टल गई। कुछ देर के लिए वार्ड में धुंआ ही धुआं भर गया आग बुझाने के बाद हालात सामान्य हुए।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की एमसीएच बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के जनरल वार्ड में इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे धुआं फैलने लगा मरीजों ने चिल्लाना शुरू किया तो वार्ड में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए सभी 9 महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया। जांच में सामने आया कि किसी मरीज या परिजन द्वारा इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाए गए मोबाइल एडाप्टर से शॉर्ट सर्किट हुआ।
ये भी पढ़ें- छह दिन बाद भी अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं, मामले में पांच संदेहियों की कहानी आई सामने
ड्यूटी पर मौजूद नर्स नसीमा बेगम ने बताया कि जैसे ही वार्ड में आग लगी सबसे पहले मरीजों को सुरक्षित किया गया। स्टाफ के सहयोग से उन्हें बाहर निकालकर आग को बुझाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश जैन ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ से सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। आग बुझाने के बाद सभी मरीजों को वापस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। खराब इलेक्ट्रिक बोर्ड को नए से बदल दिया गया है और अब स्थिति सामान्य है। घटना की सूचना पर अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
बड़ी घटना टली
मैटरनिटी वार्ड में लगी आग समय पर बुझ गई जिससे एक बड़ी घटना टल गई। आग तीसरी मंजिल के वार्ड में लगी थी और यहां से मरीजों का रेस्क्यू करना काफी मुश्किल काम था, लेकिन स्टाफ ने सबसे पहले मरीजों को सुरक्षित किया और एक बड़ी घटना होने से बच गई।
Next Article
Followed