Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi News: After three postponements, CM to visit Bahri Bypass on Jan 9; preparations in final phase
{"_id":"695e47c913ccedf08c095ac6","slug":"chief-minister-dr-mohan-yadav-will-reach-bahri-bypass-in-his-fourth-attempt-with-a-limited-pandal-for-5000-people-and-major-announcements-expected-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3815978-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: तीन बार टलने के बाद अब पक्का दौरा, 9 जनवरी को बहरी बाईपास आएंगे मुख्यमंत्री, अंतिम चरण में तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: तीन बार टलने के बाद अब पक्का दौरा, 9 जनवरी को बहरी बाईपास आएंगे मुख्यमंत्री, अंतिम चरण में तैयारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 10:22 PM IST
Link Copied
जिले के लिए एक महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित क्षण अब साकार होने जा रहा है। बहरी बाईपास में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री के तीन प्रस्तावित दौरे अलग-अलग कारणों से स्थगित हो चुके थे लेकिन अब 9 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सीधी जिले में आगमन पूर्णतः सुनिश्चित हो चुका है, जिससे जिलेभर में उत्साह और उम्मीद का माहौल है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं। सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी, अपर कलेक्टर बी.पी. पांडेय, सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम स्थल बहरी बाईपास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंच, टेंट-पंडाल, यातायात, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, बिजली और स्वच्छता व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को समय-सीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस बार कार्यक्रम स्थल का कुल नियोजित एरिया सीमित रखा गया है। पूरे आयोजन में कुल लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसी क्षेत्र में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है, साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन-प्रस्थान, प्रशासनिक अमले और कुछ चयनित वीआईपी लोगों के लिए भी इसी स्थान पर व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान बहरी एवं अमिलिया को नगर परिषद का दर्जा देने, बहरी अस्पताल में बेड संख्या बढ़ाने सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल और रोजगार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाओं की प्रबल संभावना जताई जा रही है। जिलेवासियों की निगाहें चौथी बार में सफल होने जा रहे इस दौरे पर टिकी हैं और उम्मीद है कि 9 जनवरी का दिन सीधी के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।