खेती-किसानी के सीजन में खाद की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। अमिलिया खाद गोदाम में किसानों को टोकन मिलने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। शनिवार शाम और रविवार सुबह स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल गोदाम पहुंचे और किसानों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने किसानों की शिकायतें ध्यान से सुनीं और सियावल एसडीएम प्रिया पाठक को फोन कर पूरी स्थिति की जानकारी दी। पटेल ने प्रशासन से मांग की कि किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी फसलें बर्बाद होने से बच सकें। पूर्व मंत्री की पहल के बाद एसडीएम प्रिया पाठक ने खाद वितरण व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास टोकन हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जाए।
किसान संजय त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें तीन दिन पहले ही खाद का टोकन मिल गया था, लेकिन अब तक एक भी बोरी खाद नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि उनके जैसे सैकड़ों किसान रोजाना गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाद के अभाव में निराश लौट रहे हैं। फसल की नाजुक स्थिति को देखते हुए यह समस्या किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है।
ये भी पढ़ें:
छह घंटे से कीचड़ में पड़ा था शव, पुलिस उठाने पहुंची तो अचानक खड़ा हो गया सरपंच, बोला- मैं जिंदा हूं
किसानों में नाराजगी
एक ओर जहां किसानों में खाद न मिलने से नाराजगी है, वहीं पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप और प्रशासन से सीधी बातचीत के बाद उन्हें राहत की उम्मीद भी बंधी है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
ये भी पढ़ें:
अवैध संबंध में हत्या, पहली ने छोड़ा, दूसरी मां नहीं बन सकी, तीसरी पत्नी ने पति को ही मरवा डाला; कहानी