सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 में शनिवार दोपहर पुलिस और स्थानीय महिला के बीच जमकर विवाद हो गया। घर निर्माण पर लगी रोक (स्टे आदेश) को तामिल कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर महिला ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि आरक्षक आशुतोष मिश्रा को चप्पलों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, मझौली निवासी तीरथ तिवारी और उनके भाई राजीव लोचन तिवारी के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला तहसील न्यायालय पहुंचा, जहां तीरथ तिवारी के पक्ष में फैसला हुआ और राजीव लोचन तिवारी को घर निर्माण रोकने की हिदायत दी गई। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए प्रधान आरक्षक रामनरेश कोल और आरक्षक आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे थे।
जैसे ही पुलिसकर्मी निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे, विवाद बढ़ गया। आरोप है कि राजीव लोचन तिवारी की पत्नी सुनीता तिवारी ने पहले पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की और फिर आरक्षक आशुतोष मिश्रा पर चप्पलों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, वह उन्हें करीब 200 मीटर तक दौड़ाती रही। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि आशुतोष मिश्रा किसी तरह जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- BJP President: आरएसएस की पसंद, पीएम मोदी जानते हैं अहमियत, शिवराज की अध्यक्ष पद पर दावेदारी के बड़े कारण क्या?
'गाली-गलौज की और मोबाइल तोड़ने का प्रयास किया'
इस दौरान पुलिसकर्मी ने एक युवक को मोबाइल से वीडियो बनाते देखा और रोकने की कोशिश की, जिसे लेकर विवाद और बढ़ गया। सुनीता तिवारी का कहना है कि उनका बेटा शांतिपूर्वक वीडियो बना रहा था, तभी पुलिस ने गाली-गलौज की और मोबाइल तोड़ने का प्रयास किया। “मैंने बेटे को बचाने के लिए कदम उठाया,” उन्होंने सफाई दी। वहीं, इस पूरे मामले पर मझौली थाना प्रभारी एसआई विशाल शर्मा ने कहा कि पुलिस न्यायालय के आदेश का पालन कराने गई थी, तभी महिला ने अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की। आरक्षक आशुतोष मिश्रा की शिकायत पर आवेदन लिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Nikita Lodhi missing Case: एमपी में कब थमेंगे युवतियों के गुमशुदा होने के मामले? पंजाब में मिली लापता निकिता