जिले के जियावन थाना क्षेत्र के धनहा गांव में शुक्रवार सुबह एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। 22 वर्षीय रवि कुशवाहा लव मैरिज की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा।
लड़की से एकतरफा प्रेम करता है युवक
जानकारी के अनुसार, रवि कुशवाहा एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन लड़की उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। नाराज युवक ने कहा कि लड़की को बुलवाओ और मेरी उससे शादी करवा दो, तभी वह टॉवर से नीचे उतरेगा।
ग्रामीण और पुलिस समझाने में जुटे
जैसे ही युवक को टॉवर पर देखा गया, गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण युवक को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा है। रवि सुबह से ही टॉवर पर बैठा है, जिससे पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें:
राजगढ़ में अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, छह गिरफ्तार
एसडीओपी का बयान
इस पूरे मामले पर देवसर एसडीओपी गायत्री शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और युवक को टॉवर से नीचे उतारने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवक की जिद है कि उसकी प्रेमिका आकर शादी की बात स्वीकार करे, तभी वह टॉवर से सुरक्षित नीचे उतरेगा। पुलिस लगातार बातचीत कर युवक को टॉवर से उतारने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उसे सुरक्षित नीचे लाने की संभावना है।