टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने दीपावली के पावन पर्व पर हरिजन और आदिवासी बस्ती में जाकर दीपावली के उपहार वितरित किए। बुधवार दोपहर, कलेक्टर अवधेश शर्मा अपने अमले के साथ टीकमगढ़ शहर की हरिजन बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी और दलित परिवारों को दीपावली के उपहार बांटे और उनकी समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने बताया कि वे इस पर्व पर अनगड़ा हरिजन बस्ती में करीब 200 परिवारों के लिए मिठाई, पटाखे, और मिट्टी के दीये लेकर आए, ताकि वे भी दीपावली धूमधाम से मना सकें। उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगभग एक घंटे तक उपस्थित रहे।
लोगों ने बताई अपनी समस्याएं
कलेक्टर को अपने बीच पाकर हरिजन और आदिवासी समुदाय के लोग प्रसन्न हुए और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सबसे पहले उन्होंने सड़क की कमी की समस्या बताई, जिससे बस्ती में आने-जाने में कठिनाई होती है। इसके साथ ही विधवा और बुजुर्ग पेंशन में आ रही समस्याओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने की बात भी सामने आई। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि वे बस्ती में कैंप लगाकर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगे और लोगों से नशे से दूर रहकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की।
बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
बस्ती में पहुंचे कलेक्टर को घर के बाहर बैठे बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। इस पर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि उन्हें बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होने से जो खुशी मिली है, उसे शब्दों में बयां करना कठिन है। उनके साथ एसडीएम संजय दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका के कर्मचारी, और राजनीतिक व वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे।