Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tsunami-like scene seen due to bursting of Satdharu drinking water scheme in Damoh
{"_id":"638b0dafe5c67125be62921f","slug":"tsunami-like-scene-seen-due-to-bursting-of-satdharu-drinking-water-scheme-in-damoh","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: दमोह में सतधरू पेयजल योजना की लाइन फटने से दिखा सुनामी जैसा मंजर, 30 मिनिट में बदल गया गांव का नक्शा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: दमोह में सतधरू पेयजल योजना की लाइन फटने से दिखा सुनामी जैसा मंजर, 30 मिनिट में बदल गया गांव का नक्शा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sat, 03 Dec 2022 02:20 PM IST
लोगों को घरों तक पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से सतधरू पेयजल परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन शुक्रवार को इसी परियोजना की लाइन फटने पर ग्रामीणों ने सुनामी जैसा नजारा देखा। कुछ ही मिनटों में पानी ने गांव का नक्शा बदल कर रख दिया। जमीन से करीब बीस फीट तक पानी का सैलाब दिखाई दे रहा था। पाइप लाइन का पानी देखते ही देखते खेतों और घरों में भर गया।
मामला तेंदूखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत दिनारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लीलाधर पटी का है। यहां शुक्रवार की शाम अचानक पाइप लाइन फट गई। इस दौरान यहां पानी का विकराल रूप देखकर ग्रामीण सहम गए। जिसने भी इस नजारे को देखा वो डर गया। कुछ ही पलों में गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
बताया जा रहा है कि उपसरपंच बाबूलाल के घर के बाजू में अचानक पाइप फट गया। पाइप लाइन के फटने का कारण उसके जमीन के ऊपर होने को बताया जा रहा है। पाइप लाइन जमीन के नीचे ना होकर ऊपर थी, जब पानी तेज रफ्तार से छोड़ा गया तो लाइन प्रेशर को नहीं सह सकी और फट गई। पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से बाढ़ की तरह पानी जमीन से ऊपर फिकने लगा। सबसे ज्यादा नुकसान ग्राम पंचायत के उप सरपंच बाबूलाल सेन और उनके भाई के घर में हुआ है। उनके घर में लबालब पानी भर गया और उनके घर से पानी निकलने के बाद गांव में होता हुआ दर्जनों किसानों के खेतों में भर गया, जिससे किसानों की हाल ही में बोई गई फसल चौपट होने की कगार पर पहुंच गई।
जनधन की हुई हानि
सतधारु योजना का कार्य जल निगम विभाग द्वारा देखा जा रहा है। विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से पूरा गांव प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों की माने तो पाइप से उठे फव्वारे के रूप में पानी ने पूरे गांव का सर्वनाश कर दिया। कई घरों में रखी सामग्री पानी में नष्ट हो गई। ओढ़ने और बिछाने के कपड़े भी गीले हो गए। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि जो सामान बाहर रखा था, वह खराब हो गया, साथ ही अंदर रखा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया।घटना के बाद लोग तेजगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। तेंदूखेड़ा एसडीएम अविनाश रावत ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है। जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनकी भी जांच कराई जायेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।