लीज की शर्तों के उल्लंघन मामले में उज्जैन विकास प्राधिकरण ने साढ़े तीन माह में चौथी बार कार्रवाई की है। बेगमबाग मुस्लिम बाहुल्य बस्ती है और यहां लीज की शर्तों का उल्लंघन कर और लीज नवीनीकरण कराए बगैर मकानों का निर्माण कर लिया था। इतना ही नहीं जमीन बेच और खरीद भी ली गई। इसकी जानकारी मिलते ही उज्जैन विकास प्राधिकरण ने लीज की शर्तों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले उन्हें नोटिस दिए और फिर उनके मकान तोड़ दिए हैं।
ये भी पढ़ें- पहले किया बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन, फिर पदभार ग्रहण करने पहुंचे नवागत संभागायुक्त आशीष सिंह
उज्जैन में लीज की शर्तों के उल्लंघन मामले में उज्जैन विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर के नजदीक बेगमबाग में पांच प्लॉट पर बने दो होटल, रेस्टोरेंट सहित 11 मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए। टीम सुबह 8 बजे 5 जेसीबी एवं 4 पोकलेन मशीन लेकर मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ शुरू की। इस दौरान पुलिस बल सहित 200 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए। इस कार्रवाई के पहले आम रास्तों को बंद कराया गया, ताकि किसी तरह का हादसा न हो। इस दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने अवैध होटल, रेस्टोरेंट और मकान मालिकों को लीज शर्तों के उल्लंघन मामले में नोटिस दिए थे। उनसे कहा गया था कि वे मकान तोड़ लें। इसके बाद मकान मालिक कोर्ट चले गए और स्टे ले आए। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने इस पर कोर्ट में अपना पक्ष रखा। इसके बाद स्टे हट गया। स्टे हटते ही उज्जैन विकास प्राधिकरण ने फिर से नोटिस दिए और आज होटल, मकान हटाने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई नगर निगम अपर आयुक्त संतोष टैगोर की देखरेख में जारी है।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में बीच सड़क पर रोने लगीं महिला अफसर, पुलिसकर्मियों की आंखें भी हुईं नम, जानें क्या है मामला?
इनके घरों पर चला बुलडोजर
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास स्थित मुस्लिम बाहुल्य बेगमबाग क्षेत्र में मोहन सरकार का बुलडोजर चला। कार्रवाई के तहत 11 अवैध बिल्डिंगों को ध्वस्त किया जा रहा है, जिनमें शेर बानो नागौरी, मोहम्मद अकरम, शहीदुर रहमान, सरफराज, मुबारिक, मोहम्मद तौसीब, अब्दुल लतीफ, सैय्यद कमर अली, मोहम्मद सिद्दीकी कुरेशी, नासिर अली और मोहम्मद सलीम की इमारतें शामिल हैं।
Next Article
Followed