Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Attempted theft Bank of India Maxi Road branch, accused being identified CCTV footage
{"_id":"69315cc2fabdf878a50859a2","slug":"attempted-theft-bank-of-india-maxi-road-branch-accused-being-identified-cctv-footage-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3699036-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: बैंक ऑफ इंडिया मक्सी रोड शाखा में चोरी की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज से हो रही आरोपियों की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: बैंक ऑफ इंडिया मक्सी रोड शाखा में चोरी की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज से हो रही आरोपियों की पहचान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Thu, 04 Dec 2025 03:51 PM IST
Link Copied
मक्सी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात बदमाशों द्वारा चोरी की नीयत से शटर तोड़कर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। हालांकि, अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर किसी भी तरह की चोरी नहीं कर पाए और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह बैंककर्मी सुमित सिसोदिया के बैंक पहुंचने पर मिली। उन्होंने शटर के ताले टूटे हुए देखे, जिसके बाद तुरंत पुलिस की डायल 112 पर सूचना दी गई। साथ ही बैंक मैनेजर शुभलक्ष्मी को भी घटना से अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही सीएसपी दीपिका शिंदे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और पूरे मामले की गहन पड़ताल शुरू की। अपराध स्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए बुलाया गया, जिन्होंने अपने स्तर पर सुराग तलाशने का प्रयास किया।
बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
जांच अधिकारी सीएसपी दीपिका शिंदे के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
चोर बैंक में प्रवेश करने में सफल नहीं हो पाए और वारदात को अंजाम दिए बिना ही मौके से फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। याद रहे कि एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।