Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Union Minister V. Somanna sought blessings at the Mahakal temple.
{"_id":"697d7906a614a471fb0e5ede","slug":"somanna-gave-gift-of-simhastha-after-seeing-bhasma-aarti-blessings-temples-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3898382-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, सिंहस्थ 2028 को लेकर की समीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, सिंहस्थ 2028 को लेकर की समीक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 10:24 AM IST
Link Copied
केंद्रीय रेल एवं जल शक्ति मंत्री वी. सोमन्ना धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रवास पर रहे। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती में सम्मिलित होकर बाबा महाकाल का दर्शन किया और देश की सुख-समृद्धि की कामना कर की। भस्म आरती के बाद केंद्रीय मंत्री सोमन्ना नलखेड़ा के बगुलामुखी धाम भी गए। यहां से लौटकर सीधे उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखाते हुए रेलवे की ओर से किए जा रहे और भविष्य में प्रस्तावित निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। डीआरएम अश्विनी कुमार और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से मंत्री को बताया कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए स्टेशन का ढांचा किस तरह बदला जाएगा।
बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सिंहस्थ की आवश्यकताओं को लेकर मंत्री से चर्चा की। चर्चा में मुख्य रूप से कई बिंदु शामिल रहे। पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का फीडबैक लिया। आगामी परियोजनाओं की समय सीमा तय करने की बात कही। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालुहेडा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निगम सभापति कलावती यादव और वरिष्ठ नेता जगदीश पांचाल सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।
सिंहस्थ के लिए इन 3 ब्रिज का हो रहा निर्माण
सिंहस्थ 2028 एक विशाल आयोजन है, जिसके लिए रेलवे पूरी तरह सजग है। यात्रियों की सुगमता और आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि उज्जैन स्टेशन पर तीन ब्रिज बनने वाले हैं। इनमें 2 x 6 मीटर के और एक 12 मीटर का बनेगा। इसके साथ में लिफ्ट भी रहेगी। विक्रम नगर, चिंतामण गणेश, शिप्रा ब्रिज, नई खेड़ी, पिंगलेश्वर, पंवासा आदि अन्य स्टेशनों को भी डेवलप किया जाएगा। रेलवे ट्रैक को पब्लिक कनेक्ट से दूर करने एक बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी। मेला क्षेत्र के अलावा जहां पर भी सर्वाधिक भीड़भाड़ होती है, यह वॉल वहां बनाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।