{"_id":"692ea1fe1d7513f7d6033042","slug":"street-dog-attacks-schoolgirl-bites-her-leg-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3691797-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: स्कूल जा रही छात्रा पर आवारा कुत्ते का हमला, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: स्कूल जा रही छात्रा पर आवारा कुत्ते का हमला, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 02 Dec 2025 05:59 PM IST
शहर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। शहरवासी इसके शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज सुबह स्कूल जा रही छठी क्लास की छात्रा के साथ हुआ। वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली ही थी कि उस पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची चिल्लाई तो परिजन उसे बचाने दौड़े, लेकिन तब तक डॉग पैर में काट चुका था। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे।
दरअसल, खाराकुआं क्षेत्र की पत्थर गली में रहने वाले शब्बीर हुसैन अत्तरवाला की 12 साल की बेटी उम्मे सलमा कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा छठी की छात्रा है। उसके चाचा यूसुफ अली अत्तरवाला ने बताया कि रोज की तरह उम्मे सलमा सुबह करीब 8 बजे घर से बस में सवार होने के लिए एटलस चौराहा जा रही थी, लेकिन घर से कुछ दूरी पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बालिका घबरा गई और चिल्लाई तो परिजनों और आसपास के रहने वालों ने उसे बचाया। इसके बाद परिजन उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। बालिका के चाचा यूसुफ अली अत्तरवाला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी का परिणाम है कि आज यह घटना हुई। हमारे क्षेत्र में भी कुत्तों को बड़ा आतंक है। नगर निगम को चाहिए कि वह जिम्मेदारी से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं
स्ट्रीट डॉग के बढ़ते आतंक के चलते पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल और बस स्टैंड से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी नगर निगम नहीं जागा, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।