शादी समारोह में लोग लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। प्री-वेडिंग शूट से लेकर सगाई, हल्दी, मेहंदी, बारात और फिर शादी के रिसेप्शन तक की रस्में होती हैं। लेकिन, उज्जैन में इन दिनों एक ऐसी शादी की चर्चा है, जो महज 17 मिनट में पूरी हो गई। इस शादी में न हल्दी लगी, न मेहंदी और न ही बैंड-बाजा बजा। बस गुरु की अमृतवाणी के बीच 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए।
दरअसल, संत रामपाल महाराज के मुनींद्र ट्रस्ट द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य दहेज-मुक्त शादी के साथ ही शादी के नाम पर होने वाले लाखों-करोड़ों रुपये के खर्च पर रोक लगाना था। आश्रम के सेवादार सचिन दास ने बताया कि महाराज के सतलोक आश्रम पर विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 11 जोड़ों ने शादी के पवित्र बंधन में प्रवेश किया। इनमें उज्जैन के योगेश दास और धार की अन्नपूर्णा दासी के साथ अन्य जिलों से आए नवयुगल भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
10 मिनट तब बाघ से लड़ा युवक लहूलुहान!, गर्दन, हाथ और पीठ पर गहरे घाव, साथी की मदद से बची जान
गुरु के आशीर्वचन के साथ हुई शादी
सतलोक आश्रम के सेवादार रामदास ने बताया कि विवाह समारोह में रामपाल महाराज के अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिन्होंने समारोह में शामिल होने के साथ सेवा कार्य भी किए। संत रामपाल महाराज की अमृतवाणी के बीच महज 17 मिनट में यह विवाह समारोह संपन्न हो गया।
ये भी पढ़ें:
शिप्रा में बही आरक्षक 61 घंटे बाद भी लापता, कार भी नहीं मिली, अब रणनीति बदली; 130 जवान तलाश में जुटे
रक्तदान किया और देहदान का दिलाया संकल्प
इस समारोह के दौरान जहां 11 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, वहीं 68 श्रद्धालुओं ने देहदान का संकल्प लिया और 161 भक्तों ने रक्तदान भी किया। विवाह समारोह के साथ ही सेवादारों द्वारा किए गए कार्यों से इस आयोजन की उपयोगिता और भी बढ़ गई।