जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला अवैध हथियार लेकर पहुंच गई। महिल जब ऊपर हवा में हथियार लहराया तो वहां पर वकील और आम लोगों के बीच अपना तफरी मच गई। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और इस हथियार नीचे करने के लिए कहा लेकिन नहीं मानी। उसके बाद पुलिस ने पीछे से पकड़ लिया।
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हथियार जब्त कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम रेखा राठौर है। वह अपने पति के साथ किसी केस की तारीख पर जिला न्यायालय आई थी। पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा मैं अपने पति से प्रताड़ित हूं और जानबूझकर अवैध हथियार लेकर आई थी, क्योंकि मुझे जेल जाना था।
ये भी पढ़ें-
शिप्रा कार हादसा: सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भी बरामद, बंपर हाथ लगा; कार और महिला आरक्षक की तलाश जारी
महिला के इस बयान ने पुलिस और कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। पुलिस ने जब महिला से बातचीत की तो उसने कहा कि मेरा पति मुझे प्रताड़ित कर रहा है और इसको लेकर लगातार में कोर्ट में तारीफ करने आ रही है लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है.. मैं कोर्ट के चक्कर लगाते लगाते है परेशान हो गई हूं इसलिए जेल जाना चाहिए।
पुलिस महिला पानी लेकर गई और उसके बाद थाने में उसकी परिजनों को बुलाया। उसके बाद पुलिस ने उसके पति को बुलाया लेकिन वह थाने नहीं पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने मेल को छोड़ दिया था, लेकिन मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान महिला और पति दोनों को बुलाया है।