सीकर जिले के बेरी गांव में चल रहे पशु मेले में सिंघम नाम ने एक भैंसे को सुर्खियों का सितारा बना दिया है। मुर्रा नस्ल का यह भैंसा ‘सिंघम’ करोड़ों की कीमत का है और अपनी दमदार काया, चमकदार शरीर और खास डाइट के चलते मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
करोड़ों में तय कीमत
भादवासी गांव के डॉ. मुकेश दूधवाल इस खास भैंसे को लेकर मेले में पहुंचे हैं। उन्होंने सिंघम की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई है। उन्होंने बताया कि सिंघम के एक ड्रॉप वीर्य की कीमत 2400 से 2500 रुपये के बीच है, जिससे पशुपालकों में इसकी खास मांग बनी रहती है।
डाइट और देखभाल में नहीं कोई कमी
सिर्फ 34 महीने की उम्र में सिंघम अपनी काया और चमक से सबको चौंका रहा है। डॉ. मुकेश के अनुसार, इसकी डाइट में विशेष रूप से ग्वार और बिनोला फील्ड शामिल की जाती है। महीने भर में इसके खान-पान और देखभाल पर हजारों रुपये खर्च होते हैं। इसे परिवार के सदस्य की तरह पाला जाता है और इसके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: संदूक से बच्चे के हाथ लगा तमंचा, ट्रिगर दबते ही माथा चीर गई गोली; मासूम की मौत के बाद कमरा सील
दुधारू नस्ल की खासियत
मुर्रा नस्ल को सबसे ज्यादा दुधारू माना जाता है। सिंघम की मां भी रोजाना लगभग 24 लीटर दूध देती है। इस वजह से यह नस्ल पशुपालकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। सिंघम के साथ-साथ उसकी मां की देखभाल में भी कोई कमी नहीं रखी जाती।
पशुपालन में आगे बढ़ते किसान
शेखावाटी क्षेत्र में परंपरागत रूप से खेती को ही ज्यादा महत्व दिया जाता रहा है, लेकिन अब यहां पशुपालन भी तेजी से फल-फूल रहा है। ऐसे महंगे और विशेष नस्ल के पशु पालना इसी बदलाव का उदाहरण है। बेरी में आयोजित इस छह दिवसीय मेले का उद्देश्य पशुओं की खरीद-फरोख्त के साथ ही पशुपालकों को नई तकनीकों और जानकारियों से अवगत कराना है। आयोजकों का कहना है कि ऐसे मेलों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है और पशुपालकों को बेहतर दिशा मिलती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अलवर मिनी सचिवालय को फिर बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया मेल; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट