Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: A young man performed a dangerous stunt while standing on a moving motorcycle.
{"_id":"697d5f3136ee9705470f1a80","slug":"young-man-performed-dangerous-stunt-while-standing-on-a-bike-people-got-angry-watching-video-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3898371-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: रील के चक्कर में जानलेवा हरकत, बाइक पर खड़े होकर युवक ने दिखाया खतरनाक स्टंट, लोगों में गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: रील के चक्कर में जानलेवा हरकत, बाइक पर खड़े होकर युवक ने दिखाया खतरनाक स्टंट, लोगों में गुस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 08:01 AM IST
Link Copied
रील के इस जमाने में आज हर कोई कूल बनने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है, फिर चाहे बात खतरनाक स्टंट करने की हो या फिर कोई डेरिंग भरा काम करने की, लोग बस किसी भी तरह समाज से कूल का टैग लेने के लिए जो हो सकता है, कर गुजरते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ट्रैफिक के बीच बाइक चलाते-चलाते अचानक से हाथ छोड़कर बाइक पर खड़ा हो जाता है और स्टंटबाजी करने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स चलती बाइक पर दोनों पैर ऊपर करके बैठा जाता है और फिर धीरे-धीरे दोनों हाथ छोड़कर बाइक पर खड़ा होकर हीरोपंती करने लगता है। इस दौरान सामने से कई वाहन जाते हुए भी नजर आते है, लेकिन फिर भी उसे जरा भी डर नहीं लग रहा और वो खड़े होकर ही वाहनों के बगल से गुजर जाता है।
शख्स ने यह जानलेवा स्टंट भरा खतरा क्यों मोल लिया इस बारे में अभी किसी को कुछ पता नहीं है, लेकिन बिना सोचे समझे यह स्टंट कर दिया कि इसका अंजाम क्या हो सकता था। हैरान कर देने वाला यह वीडियो उज्जैन के देवास रोड पर आई जी कार्यालय के बाहर का बताया जा रहा है, जिसमें चलती बाइक पर शख्स को खतरनाक स्टंट करते देख जहां कुछ लोग दंग हैं। वहीं कुछ लोग इस शख्स की हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतार रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उस शख्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पीछे आ रहे शख्स ने वीडियो बना लिया
शहर में जानलेवा स्टंट करने वाले मुख्य मार्ग को भी नहीं छोड़ रहे हैं। यह वीडियो देवास रोड पर आईजी कार्यालय के सामने का है। इसमें एक युवक चलती बाइक पर हाथ छोड़कर खड़ा हो गया। इसी तरह वह तीन बत्ती चौराहा तक वाहन चलाता रहा। इस दौरान पीछे आ रहे शख्स ने उसका वीडियो बना लिया। हालांकि वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। मुख्य मार्ग पर इस तरह की स्टंटबाजी से अन्य लोगों के लिए खतरे का कारण बन सकती है। बावजूद इसके रील बनाने वाले बाज नहीं आते हैं।
वीडियो को देख लोगों का फूटा गुस्सा
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और सड़कों पर गाड़ी लेकर फर्राटे से निकल पड़ते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो जमकर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर शहरवासियों ने कैप्शन में लिखा है की अभी यमराज जी सो रहे हैं, इसीलिए बच गया, पर उज्जैन पुलिस क्या इसे देख रही हैं....?' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा करके लोग दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।