जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाकर जवाब देगा।
चौहान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का भी उल्लेख किया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अब सहन नहीं की जाएंगी। मंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि इस बार आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा। इसके तहत ही भारतीय वायुसेना ने रात दो बजे आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी, और एयर स्ट्राइक की यह कार्रवाई उसी का प्रमाण है। आतंकवाद के खिलाफ यह निर्णायक मोर्चा है, जिसमें भारत पीछे नहीं हटेगा। प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि सरकार देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अब भारत किसी भी प्रकार की उकसावे वाली कार्रवाई को नजरअंदाज नहीं करेगा।
पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात हाईवा ने बाइक सवार दोनों को कुचला; परिजन बेसुध
चौहान जिले के दौरे पर सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है।
मंत्री चौहान ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मंत्री चौहान ने इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी साझा किया और लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रहित में एकजुट रहें।