Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Banaskantha Firecracker Factory Fire 10 people from Madhya Pradesh died bodies will reach Dewas on Wednesday
{"_id":"67ebffcac5838bcaaa0f5eb6","slug":"video-banaskantha-firecracker-factory-fire-10-people-from-madhya-pradesh-died-bodies-will-reach-dewas-on-wednesday-2025-04-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Banaskantha Firecracker Factory Fire: देवास जिले के 10 लोगों की मौत, बुधवार को शव पहुंचेगा गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banaskantha Firecracker Factory Fire: देवास जिले के 10 लोगों की मौत, बुधवार को शव पहुंचेगा गांव
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 01 Apr 2025 08:34 PM IST
गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जिन मजदूरों की मौत हुई, उनमें 10 देवास जिले की खातेगांव तहसील के संदलपुर गांव के निवासी हैं। मृतकों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा बनासकांठा (गुजरात) से जानकारी ली गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।
गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
हमारे कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय हेतु दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।… https://t.co/Rlzm5PG1q1
बता दें कि इस विस्फोट की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 लोग मध्यप्रदेश में देवास जिले के निवासी थे। जिला प्रशासन देवास की ओर से जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान की गई है।
लखन पिता गंगाराम भोपा (24 वर्ष)
सुनीता पति लखन भोपा (20 वर्ष)
केशरबाई पत्नी गंगाराम भोपा (50 वर्ष)
राधा पिता गंगाराम भोपा (11 वर्ष)
रुकमा पिता गंगाराम भोपा (आठ वर्ष)
अभिषेक पिता गंगाराम भोपा (पांच वर्ष)
राकेश पिता बाबूलाल भोपा (30 वर्ष)
लाली पति राकेश भोपा (25 वर्ष)
किरण पिता राकेश भोपा (पांच वर्ष)
पंकज (ठेकेदार) की भी मौत
बता दें कि इन मजदूरों के साथ काम कर रहे ठेकेदार पंकज की भी मौत हो गई। जिला प्रशासन बनासकांठा (गुजरात) में हुई इस दुखद घटना घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।
कलेक्टर ऋतु राज सिंह ने बताया कि देवास जिले के संदलपुर के लोग काम करने के लिए गुजरात गए थे। जहां आज हुए हादसे में उनकी मौत हुई है। घटना के बाद देवास से प्रशासन का दल रवाना हुआ है। मृतकों की संख्या अभी तक 10 हुई है। वहीं, देवास प्रशासन लगातार गुजरात प्रशासन के संपर्क में है।
बुधवार को शव पहुंचेगा पैतृक गांव
गुजरात में हुए हादसे के बाद में देवास जिले के संदलपुर के 10 लोगों की मौत हो जाने के बाद में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि मृतकों के शव को बुधवार को देवास उनके पैतृक गांव संदलपुर लाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।