Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Narsinghpur News Case of eviction of tribals from land plea for justice made to collector know whole matter
{"_id":"67c725af93eae9a20a0121fc","slug":"video-narsinghpur-news-case-of-eviction-of-tribals-from-land-plea-for-justice-made-to-collector-know-whole-matter","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: आदिवासियों को जमीन से बेदखल करने का मामला, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: आदिवासियों को जमीन से बेदखल करने का मामला, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 04 Mar 2025 09:41 PM IST
नरसिंहपुर जिले के चारबहेरिया गांव में रहने वाले आदिवासी किसानों पर संकट के बादल छा गए हैं। वन विभाग द्वारा उनकी वर्षों पुरानी खेती की जमीन को नर्सरी के लिए अधिग्रहित किया जा रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। इस अन्याय के खिलाफ बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की।
मामला नरसिंहपुर जिले के चारबहेरिया गांव के आदिवासी किसानों का है। जो पिछले 50 साल से वन परिक्षेत्र गोरखपुर के अंतर्गत कक्ष 126 और 127 में खेती कर रहे हैं, अब संकट में हैं। शासन द्वारा इस वन भूमि पर नर्सरी विकसित करने के लिए लगभग 25 से 30 एकड़ जमीन को घेर लिया गया है, जिससे इन किसानों की फसलें और जीविका खतरे में पड़ गई हैं।
किसानों का कहना है कि हम लोग वर्षों से यहां खेती कर रहे हैं। हमारी फसलें लगी हुई हैं, लेकिन बिना किसी सूचना के हमारी जमीन पर फेंसिंग कर दी गई। अब हमें जबरन हटाया जा रहा है। हम प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। वन विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई की गई, जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश है। उनका कहना है कि खेती उनकी जीविका का एकमात्र साधन है और जबरन बेदखली से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाएगा।
वहीं, अपर कलेक्टर अंजली शाह का कहना है कि हमें ज्ञापन प्राप्त हुआ है और हम इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। सरकार की योजनाओं के तहत आदिवासियों के हितों की रक्षा की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। क्या आदिवासी किसानों को उनका हक मिलेगा, या फिर उन्हें अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।