Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Women made pestle army to teach a lesson to alcoholics, Panchayat fined liquor lovers
{"_id":"644b7b8c0343721f0b041f57","slug":"women-made-pestle-army-to-teach-a-lesson-to-alcoholics-panchayat-fined-liquor-lovers-2023-04-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satna: शराबियों को सबक सिखाने महिलाओं ने बनाई मूसल सेना, पंचायत ने मदिरा प्रेमियों पर लगाया जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna: शराबियों को सबक सिखाने महिलाओं ने बनाई मूसल सेना, पंचायत ने मदिरा प्रेमियों पर लगाया जुर्माना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 28 Apr 2023 02:18 PM IST
मध्यप्रदेश के सतना जिले के बड़ा इटमा में शराबबंदी को लेकर लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले सामाजिक बैठक कर शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए पंचायत ने जुर्माना तय किया था। साथ ही सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी दी थी। अब गांव की महिलाओं ने शराब पीने वालों को मूसल से सबक सिखाने का निर्णय लिया है।
रामनगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ा इटमा की महिलाओं ने सुरा प्रेमियों को सुधारने के लिए ना सिर्फ मूसल उठा लिया, बल्कि पूरे गांव में शराब की बिक्री ना हो इसके लिए मूसल सेना का गठन किया गया है। महिलाओं द्वारा लगातार किए जा रहे नवाचार के खूब चर्चे हैं। इस संबंध में मूसल मार सेना की महिलाओं ने बताया कि यह कदम उन्होंने शराबियों के हुड़दंग से तंग आकर उठाया है। महिलाओं की यह सेना गांव में बिकने वाली शराब सहित शराब को पीकर हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसेगी।
कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत में सभी जनप्रतिनिधियों और ग्राम वासियों ने एक सामाजिक बैठक कर निर्णय लिया था कि यदि ग्राम पंचायत के अंदर कोई व्यक्ति शराब की बोतल के साथ नजर आता है। या फिर सार्वजनिक तौर पर शराब पीता नजर आता है तो उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना ठोका जाएगा। जो शराबी द्वारा ग्राम पंचायत को देना होगा। वहीं, जो जुर्माना अदा नहीं करेगा उसका सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए ग्राम पंचायत में एक सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी।
ग्राम पंचायत में अवैध शराब की बिक्री ने पूरे गांव का माहौल खराब कर रखा है। बड़ा इटमा के आसपास शराब दुकान नहीं है, इससे नजदीकी दुकान गोरसरी में है। जो करीब 10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में ग्राम पंचायत में भी कुछ लोग शराब माफियाओं से सांठगांठ कर शराब बेचते हैं। जिससे आए दिन लड़ाई झगड़े और परिवारिक कलह के मामले सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि गांव का माहौल सुधारने जुर्माने और बहिष्कार की कार्रवाई आवश्यक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।