लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर के खुलासे के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। एनसीबी पर लगे गंभीर आरोप के बाद एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि जांच से भटकाने की कोशिश हो रही है इसलिए इस तरह की बातों को सामने रखा जा रहा है।
समीर वानखेडे़ ने कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह भी बताया कि गवाहों पर दबाव बनाने की भी कोशिश तेज है। उनके ऊपर भी दबाव बनाया जा रहा है। समीर वानखेड़े ने आगे लिखा कि उन्हें और उनके परिवार को टारगेट कर धमकी दी जा रही है।
समीर वानखेड़े के हलफनामे के बाद दिल्ली मुख्यालय ने उन्हें मंगलवार को बुलाया है। मंगलवार को समीर वानखेड़े दिल्ली में होंगे और इस मामले पर जांच आगे बढ़ेगी। उधर शिवसेना के संजय रावत ने एक ट्वीट कर हड़कंप मचा दिया है। अपनी ट्वीट में संजय रावत ने लिखा वेट एंड वॉच । इसके बाद से अटकलें तेज हो गई कि एनसीबी के खिलाफ शायद कोई बड़ा खुलासा होने वाला है। सत्ताधारी शिवसेना के बड़े नेता के टि्वीटर हैंडल से आये ट्वीट से हंगामा थमा भी नहीं था कि एनसीपी के नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर पर बड़ा आरोप लगा दिया उन्होंने एक दस्तावेज रखते हुए कहा कि समीर वानखेड़े ने गलत जन्म प्रंमाण देकर नौकरी हासिल की और उनके पिता का नाम भी अलग बताया और अपने आरोपों में नवाब मलिक ने उनके धर्म को लेकर भी संदेह प्रकट किया। 3 अक्टूबर से क्रूज से शुरु हुआ ड्रग्स के अब राजनीतिक रंग ले चुका है।