वीडियो डेस्क, अमर उजाला, केलांग Published by:
Krishan Singh Updated Fri, 22 Oct 2021 10:49 PM IST
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में अचानक हुई बर्फबारी के कारण बीते 17 अक्तूबर से छतडू, छोटा दड़ा बातल और चंद्रताल में फंसे सैलानियों समेत 80 लोगों में से 59 सैलानी छह दिन बाद शुक्रवार को रेस्क्यू कर काजा पहुंचाए। ये सभी पर्यटक बर्फबारी के बीच रास्ते में एक ट्रक के खराब होने के कारण फंस गए थे। सेना की नागा बटालियन ने लोसर, हल और पंगमो के ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं, चंद्रताल में फंसे सैलानी 15 किमी पैदल चलकर बातल पहुंचे, जहां चाचा-चाची ढाबे में इन लोगों ने शरण ली। रेस्क्यू टीम की अगवाई स्वयं एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने की। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 40 लोगों को रेस्क्यू कर दोपहर तक काजा पहुंचाया गया है, जबकि 19 अन्य सैलानियों को भी रेस्क्यू कर काजा लाया गया। करीब 21 ढाबा संचालकों और उनके स्टाफ ने फिलहाल बातल से निकलने से मना कर दिया है।