लखीमपुर खीरी में एक बड़ा हादसा हुआ है। नदी में नाव पलटने से 10 से 11 लोगों के डूबनें की ख़बर है। हालांकि यह संख्या घट बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी भी राहत कार्य जारी है और मौत का आंकड़ा स्पष्ट नहीं हुआ है। पूरा मामला ऐसा है कि मिर्जापुर गांव के 8 से 10 लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत की ओर जा रहे थे और उसी समय अचानक नाव पलटने से यह बड़ा हादसा हुआ । डीएम और एसडीएम मौके पर हैं और चूंकि राहत कार्य जारी है इसलिए मौत के आंकड़े अब तक स्पष्ट नहीं है।
Next Article
Followed