उत्तराखंड में इस हफ्ते की बारिश ने प्रदेश के लोगों के साथ प्रकृति का लुत्फ उठाने देश कई कोनों से आए पर्यटकों के लिए भी परेशानी का सबब बनी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के दारमा घाटी में फंसे पर्यटकों के लिए गुरवार को वायुसेना एक मदद की रोशनी बनकर सामने आई। खबर के अनुसार, एएलएच हेलीकॉप्टर की मदद से कुल 19 लोगों का रेस्कयू किया। जिसमें 13 पर्यटक और 6 लोकल लोग थे।
Next Article