उत्तराखंड में भारी बारिश से तस्वीर काफी बदल गई है। जहां इस आफत की बारिश के चलते 50 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। पिथौरागढ़ में पिछले तीन दिनों की बारिश से बीआरओ की तवाघाट-सोबला, सीपीडब्ल्यूडी की चीन सीमा को जोड़ने वाली सोबला-ढाकर सड़क कई जगहों पर बंद है। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पंचाचूली ग्लेशियर गए 80 पर्यटक भी फंस गए हैं।
Next Article
Followed