जौनपुर क एक इलाके में रात सोते हुए लोगों पर कहर टूटा। एक ही परिवार के सदस्यों ने सोते समय कई अपनों को खो दिया। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बड़ा हादसा पेश आया है जहां एक कच्चा मकान गिर गया और लगभग 5 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया गया कि जौनपुर में बड़ी मस्जिद के पीछे एक मोहल्ले में देर रात कच्चा मकान धराशाई हो गया और इस दौरान इसमें कई लोग दब गए।
मलबा हटाया गया तो लगभग 5 लोगों की मौत हो चुकी थी और एक दर्जन लोग घायल थे।हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस घटना में अब तक 5 की मौत हो चुकी है और राहत कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
Next Article
Followed