रविवार की सुबह इन लोगों के लिए बेहद भयानक थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है और कई लोगों के घायल हुए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर मिनी ट्रैवलर बस में खराबी के कारण सड़क के किनारे खड़ी थी। पीछे से कार ने उसमें टक्कर मार दी जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि घायलों को गैस कटर की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया। मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गाड़ी सवार सभी लोग पश्चिम बंगाल के निवासी बताए जा रहे हैं।