सब्सक्राइब करें

Live

UP Vidhan Mandal Session Live: जन्म जयंती पर याद किए गए चौधरी चरण सिंह, कृषि मंत्री ने बताई उनकी जीवन यात्रा

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 23 Dec 2025 01:07 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

UP Vidhan Sabha Session Live Updates News in Hindi: यूपी विधानसभा की कार्यवाही जारी है। सदन की शुरुआत परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, स्कूल मर्जर और शिक्षकों की भर्ती के सवालों के साथ हुई।  

Up Vidhan Mandal Session Live CM Yogi Akhilesh Yadav Vande Matram Supplementary Budget Discussion
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही - फोटो : DD UP YT
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:04 PM, 23-Dec-2025

कम्युनिस्ट यूपी में क्यों प्रभावी नहीं हो पा रहे?

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने चौधरी चरण सिंह के एक कदम का जिक्र करते हुए बताया कि कम्युनिस्ट यूपी में क्यों प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने एक बार हमसे कहा था कि हमारे एक कदम से काफी लोगों को कुछ न कुछ जमीन मिल गई है। जमीन कम हो या ज्यादा हर किसान अपनी जमीन से बहुत प्यार करता है। इसलिए, उन्हें कोई अपने प्रभाव में नहीं ले पा रहा है।   
12:59 PM, 23-Dec-2025

चौधरी चरण सिंह द्वारा बनाए गए भूमि सुधार कानून का हुआ जिक्र

विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने भी चौधरी चरण सिंह के जीवन पर अपनी रखी। इस दौरान उन्होंने भूमि सुधार कानून को याद करते हुए किसानों के हित में किए गए उनके कार्यों के बारे बताया। उन्होंने किसानों को फोकस में रखकर एक दिन का सदन चलाने की मांग रखी। 
12:47 PM, 23-Dec-2025

अतुल प्रधान ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर रखी अपनी बात

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने अपनी बात रखी। उन्होंने सरकार से गन्ना मूल्य और गन्ना किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग की। 
12:42 PM, 23-Dec-2025

जन्म जयंती पर याद किए गए चौधरी चरण सिंह

सदन में चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनकी जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। 
12:16 PM, 23-Dec-2025

हर जिले में साइबर थाने की स्थापना की - मंत्री सुरेश खन्ना

इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई की जाती है। अपमानजनक टिप्पणी या आपत्तिजनक फोटो-वीडियो पोस्ट करने पर डीआईजी साइबर के माध्यम से कार्रवाई होती है। जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होती है तो उस पर भी कार्रवाई होती है। पहले दो साइबर थाने थे। योगी सरकार ने करीब-करीब हर जिले में साइबर थाने की स्थापना कर दी है। करीब 84 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। आरोपी पर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने और सात साल तक की जेल की व्यवस्था है। 
12:13 PM, 23-Dec-2025

सोशल मीडिया पर अश्लील कटेंट को लेकर गंभीर सवाल

सपा विधायक ने सोशल मीडिया पर अश्लील कटेंट को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। कहा कि बिना किसी नियंत्रण और चेतावनी के सोशल मीडिया पर नग्नता परोसी जा रही है। यही नहीं पीएम मोदी खुद कहते हैं कि नौकरी न मिले तो रील बनाओ और पैसे कमाओ। क्या सरकार सोशल मीडिया पर परोसे जा रहे इस तरह के कटेंट के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी?  
विज्ञापन
विज्ञापन
12:00 PM, 23-Dec-2025

गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे अतुल प्रधान

गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे अतुल प्रधान - फोटो : अमर उजाला
सपा विधायक अतुल प्रधान गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज किसान दिवस है। सदन में किसान और किसानों की समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए। 
11:51 AM, 23-Dec-2025

निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों का होता शोषण

सपा विधायक आरके वर्मा ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण पर सवाल खड़े किए। मनमानी शुल्क वसूली जाती है। आरटीई के तहत 25 फीसदी तक गरीब के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन, सरकार इसका अनुपालन कराने में असफल है। ये सरकार गरीब विरोधी है। सरकारी स्कूलों की तरह निजी स्कूलों में भी पुस्तकें निर्धारित की जाएं। ताकि, मनमानी वसूली से अभिभावक बच सकें।  
11:44 AM, 23-Dec-2025

समाप्त नहीं किए गए शिक्षकों के स्वीकृत पद- मंत्री

माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा और शिक्षकों की भर्ती के सवालों का मंत्री संदीप सिंह ने जवाब दिया। कहा कि शिक्षकों के स्वीकृत पदों को समाप्त करने का अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। शिक्षक और बच्चों के अनुपात को मेनटेम रखने का पूरा प्रयास रहता है। 
11:34 AM, 23-Dec-2025

शिक्षकों के 1.5 लाख पद खाली, छह साल से नहीं हुई भर्ती-सपा

सपा विधायक सचिन यादव ने कहा कि आज स्कूलों में 1.5 लाख शिक्षकों के पद खाली हैं। आज का शिक्षक चुनाव ड्यूटी करता है, आज एसआईआर करा रहे हैं, मिडडे मिल चलाता है, यही नहीं हर मुसीबत में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाती है। हर साल 12 हजार शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। लेकिन, छह वर्ष से कोई भर्ती नहीं की गई। आरक्षण देना न पड़े, इसलिए भर्ती नहीं की जा रही है। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed